कृषि कानून को लेकर दिल्ली बार्डर पर किसानों का आंदोलन सात महीने से चल रहा है. किसान कृषि कानून रद्द करने की मांग पर अड़े हैं. तो सरकार भी अड़ गई है कि कानून में संशोधन तो हो सकता है लेकिन कानून वापस नहीं होगा. सरकार पर दबाव बनाने के लिए किसान लगातार अपनी रणनीति बदल रहे हैं. अब इसे लेकर किसान नेता राकेश टिकैत ने बड़ा बयान दिया है. तो क्या कहा है राकेश टिकैत ने देखिए ये रिपोर्ट.